लखनऊ, 21 जनवरी, 2025। संसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) की बैठक हुई सम्पन्न। बैठक में वक़्फ़ संशोधन अधिनियम 2024 पर चर्चा हुई। उक्त बैठक में हिस्सा लेने वालों में मुख्य रूप से एआईएमआईएम सुप्रीमो सांसद असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के अतिरिक्त अनेक प्रशासनिक अधिकारी गण, पूर्व वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष गण व अनेक अधिवक्ता गण एवं उनके प्रतिनिधि गण जिनमें सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व पंचायत सदस्य एसोसिएट एडवोकेट समसुद्दीन अहमद ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
बैठक में सम्मिलित जनों ने संशोधन होने वाले वक़्फ़ अधिनियम 2024 पर चर्चा करते हुए उसके प्रभावों एवं दुष्प्रभावों पर रोशनी डाली जोकि देश के समाज एवं जनता के हित में है। सामाजिक कार्यकर्ता समसुद्दीन अहमद ने चर्चा के दौरान बिल के दुष्प्रभावों पर गहरी चिंता जताई और बिल का विरोध किया।
दूसरी ओर अधिवक्ता प्रतिनिधि मंडल में उपस्थित अनस सिद्दीकी ने बैठक के अध्यक्ष सांसद जगदंबिका पाल को सामाजिक और कानूनी संकटों के विषय में जानकारी प्रदान की।
उपरोक्त बैठक के समाप्त होने के उपरांत अधिवक्ता प्रतिनिधि गण द्वारा एक प्रेस संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उक्त जानकारी प्राप्त कराई गई। संगोष्ठी में शामिल होने वालों में डी. फैसल खान, शमशाद सिद्दीकी, शेख मोहम्मद आजम, समसुद्दीन अहमद, काजिम अकरम आदि थे और संगोष्ठी का संबोधन अधिवक्ता अनस सिद्दीकी द्वारा किया गया।